Madhya Pradesh: Students Jump Over Concrete platforms to cross a river in Bhimpur of Betul to reach School. For more information watch video,
मानसून के चलते देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में भी बारिश के चलते राज्य की कई नदियां ऊफान पर हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से स्कूली बच्चों का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। बैतूल के भीमपुर में स्कूली बच्चे नदी को पार करने के लिए कंक्रीट के बने खंभों पर कूद-कूद कर नदी के उस पर जाते हुए दिख रहे हैं। नदी में कोई पुल नहीं है और बहाव बहुत तेज है। बच्चों संग अनहोनी कभी भी हो सकती है।
#MadhyaPradesh #Betul #Flood